11/12/2022 रविवार को लाडो बानी फैंस क्लब ट्रस्ट परिवार द्वारा लाडो डायग्नोस्टिक सेंटर का भव्य उद्धघाटन ललन शर्राफ एमएलसी जेडीयू द्वारा हुआ। लाडो डायग्नोस्टिक सेंटर विशेष रूप से गरीबों के लिए सहायक एवं वरदान के रूप में साबित होगा। सेंटर में फार्मईजी लैब की सारी सुविधाएं प्राप्त होगी। यहां ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, थायराइड टेस्ट, फुल बॉडी चैकअप एवं अन्य सभी तरह का हेल्थ चेकअप होगा । जिसमें ट्रस्ट द्वारा गरीब मजदूर असहाय लोगों के लिए सभी जांचो पर 30 पर्सेंट की छूट दी जाएगी तथा कुछ जाँच फ्री रहेगी । उद्धघाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में कमल कुमार नोपानी जेडीयू व्यवसाई एवं उद्योग प्रकोष्ठ, डॉ एलबी सिन्हा निदेशक श्री राम हॉस्पिटल, डॉ बी बी भारती हृदय रोग विशेषज्ञ फोर्ड हॉस्पिटल, डॉ अरविंद कुमार फिजीशियन, डॉ बिंदा सिंह मनोवैज्ञानिक, सोमा चक्रवर्ती नृत्यांगना एवं उद्घोषिका, रागिनी पटेल समाज सेविका ,अनिल कुमार ज्योतिष आचार्य आदि शामिल रहे ।